क्लास १ हिंदी किताब रिमझिम
पाठ – १३ बन्दर गया खेत में भाग
CBSE NCERT Solutions For Class 1st Hindi Chapter 13 बन्दर गया खेत में भाग Is The Part Of CBSE NCERT Solution For Class 1st Hindi . Here We Are Given NCERT Class 1st Hindi Solution Which Chapter 13 बन्दर गया खेत में भाग
प्रश्न १ बंदर चलनी बिछाकर, सूप ओढ़कर सो गया। लिखो, ये कैसे सोएँगे?
उत्तर –
हाथी – बहुत सारे पत्ते जो की बड़े बड़े होंगे और ऊपर बड़े पत्ते ही ओढ़ कर सोयेंगे
चींटी – घास के अन्दर पत्तो में या मिटटी में सोएगी ऊपर से वह भी घास या पत्ते ओढ़ लेगी
गिलहरी- पेड़ों में पत्ते ओढ़ कर सोएगी और ऊपर से पत्तो को ही ओढ़ लेगी
शेर – गुफा में पत्ते बिछा कर और ऊपर से बड़े पत्ते ही ओढ़ के सोयेगा
प्रश्न २ – झटपट झटपट ,खटपट खटपट
उत्तर –
साग पकाया उबल उबल
खाया सबने झटपट झटपट
पानी पीया गटगट गटगट
मारे खराटे खर खर
गिरे पलंग से धइम धइम
प्रश्न ३– बंदर खेत से साग तोड़कर भागा। कौन-कौन से काम करने के बाद तुम्हें भागना पड़ता है?
उत्तर – हमे जब हमसे कुछ टूट जाता है ,या हमारी छोटे भाई बहन से लड़ाई हो जाती है ,और जब हम कुत्ते या किसी जानवर को छेड़ देते हैं तो हमें भगाना पड़ता है . या जब हम बगीचे में माली से छिप कर फल फूल तोड़ लेते हैं ,तो भागते हैं.
So We Hope The CBSE NCERT Solutions for Class 1st Hindi Chapter 13 बन्दर गया खेत में भाग Is Help You. If You Have Any Doubt Regarding CBSE NCERT Solutions for Class 1st Hindi Chapter 13 बन्दर गया खेत में भाग. Then Drop A Comment On Comment Section We Are Try To Reply Your Question As Soon As