क्लास १ हिंदी किताब रिमझिम
पाठ ७ रसोईघर
CBSE NCERT Solutions For Class 1st Hindi Chapter 7 Is रसोईघर. The Part Of CBSE NCERT Solution For Class 1st Hindi . Here We Are Given NCERT Class 1st Hindi Solution Which Chapter 7 रसोईघर
प्रश्न १ कुछ और काम – खाली स्थान भरें
उत्तर –
१ मैं चाकू हूँ मैं सब्जी काटता हूँ
२ हम बेलन चकला है ,हम गोल गोल रोटी बनाते हैं
३ मैं छलनी हूँ मैं चाय छानती हूँ
४ मैं थाली हूँ मुझमें खाना खाते हैं
५ मैं छीलन हूँ मैं सब्जी फल छीलती हूँ
प्रश्न २ रसोई घर के चित्र देखो और सही गलत बताओ
उत्तर –
पतीला चूल्हे के नीचे हैं – यह गलत है
चूहा अंगीठी के अन्दर है – यह गलत है
टोकरी में आम रखे हैंयह गलत है
अक्षय चावल बीन रहा है – यह सही है
माँ खाना बना रही है – यह सही है
आले में लालटेन रखी है – यह सही है
दादी किताब पढ़ रही है – यह सही है
सुहानी खिड़की से झाँक रही है – यह सही है
प्रश्न ३ चित्र देख कर बताओ कि यहाँ क्या काम हो रहा है

तलना
बेलना
सेंकना
उत्तर – इस चित्र में पूरी तलने का काम हो रहा है
प्रश्न ४ इन चित्रों में देख कर बताओ कि किनसे काटोगे

उत्तर – चाकू कैंची ,दाव और पहसुन्ल से हम काट सकते हैं
प्रश्न ५ किनसे क्या काटोगे

उत्तर –
१ कपडा – कैंची से
२ कागज़ – कैंची से
३ रस्सी – कैंची से
४ आम – चाकू से
५ बैंगन – चाकू से
६ सेब – चाकू से
७ गन्ना – चाकू से
So We Hope The CBSE NCERT Solutions for Class 1st Hindi Chapter 7 रसोईघर Is Help You. If You Have Any Doubt Regarding CBSE NCERT Solutions for Class 1st Hindi Chapter 7 रसोईघर. Then Drop A Comment On Comment Section We Are Try To Reply Your Question As Soon As