प्यारे बच्चों आज हम आपको UP Board Solutions For Class 8 Home Craft Chapter 12 धुलाई कला का Solutions देने जा रहे है। बच्चों यह UP Board Class 8 Home Craft Chapter 12 धुलाई कला Solutions आपके बहुत काम आयेगा चाहे आप अपना होमवर्क कर रहे हों या तो आप अपने आने वाले परीक्षा की तयारी कर रहें है।
Dear Students In This Page We Will Share With You UP Board Solutions For Class 8 Home Craft Chapter 12 धुलाई कला Solutions. Students This UP Board Class 8 Home Craft Chapter 12 धुलाई कला Solutions It Will Be Very Useful For You Whether You Are Doing Your Homework Or You Are Preparing For Your Upcoming Exam. UP Board Solutions For Home Craft Chapter 12 धुलाई कला PDF Download, UP Board Solutions For Class 8 Home Craft.
बच्चो इस पेज पे आपको UP Board Home Craft Chapter 12 धुलाई कला के सभी प्रश्नों के उत्तर को बहुत ही अच्छे और विस्तार पूर्वक बताया गया है। जिससे आप सभी को स्टूडेंट्स को बहुत ही आसानी से समझ में आ जाये। बच्चों सभी पर्श्नो के उत्तर Latest UP Board Class 8 Home Craft Syllabus के आधार पर बताया गया है। बच्चों यह सोलूशन्स को हिंदी मेडिअम के स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर बनाये गए है |
Class 8 Home Craft
Chapter 12
पाठ-12 धुलाई कला
अभ्यास
1. बहुविकल्पीय
प्रश्न
(1) मिलान करें (मिलान करके)

(2) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) कठोर जल में वस्त्रों में साबुन लगाने से झाग नहीं होता है।
(ख) प्रेस करने से कपड़ों की सिलवट दूर हो जाती है।
(ग) हल्दी का पुराना धब्बा स्प्रिट में भिगोने से छूट जाता है।
2. अतिलघु उत्तरीय
प्रश्न
(क) जल कितने प्रकार के होते हैं? नाम लिखिए।
उत्तर :
1. मृदुजल,
2. कठोर जल
(ख) पान के धब्बे किससे छुड़ाए जा सकते हैं?
उत्तर : पान के धब्बे छुड़ाने के लिए हरी मिर्च, कच्चा आलू, या दही रगड़ना चाहिए।
3. लघु उत्तरीय
प्रश्न
(क) वस्त्रों की धुलाई क्यों आवश्यक है?
उत्तर : सभी प्रकार के वस्त्र-सूती, ऊन, रेशमी व अन्य, पहनने पर गन्दे हो जाते हैं और उन पर धूल, पसीना या धब्बे पड़ जाते हैं। इस कारण उनकी धुलाई आवश्यक होती है
(ख) स्याही तथा रक्त के धब्बे छुड़ाने की विधि लिखिए।
उत्तर : स्याही के धब्बे छुड़ाने की विधि- स्याही का दाग, तुरन्त साबुन लगाकर पानी से धो कर, छुड़ाया जा सकता है। स्याही के धब्बे पर नमक, नीबू का रस, खट्टा दही लगा देना चाहिए। इसके बाद साबुन से धुलाई करें।
रक्त के धब्बे छुड़ाने की विधि : रक्त का ताजा धब्बा नमक लगाकर ठण्डे पानी में धोने से छूट जाता है। सूती या लिनन के वस्त्रों को पानी में भिगोकर अमोनिया या हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगाना चाहिए। फिर वस्त्र पर दो-तीन बार साबुन लगाकर धोने से रक्त का धब्बा छूट जाता है।
4. दीर्घ उत्तरीय
प्रश्न
(क) कलफ कितने प्रकार के होते हैं? वर्णन कीजिए।
उत्तर : कलफ निम्नवत तीन प्रकार के होते हैं
गाढ़ा कलफ : गाढ़ा कलफ तेयार करने में कम पानी डाला जाता है। इसका उपयोग अधिकतर मिलिट्री की ड्रेस पर, कमीज की कॉलर, नर्स की टोपी व वेल्ट आदि पर किया जाता हैं।
मध्यम कलफ : गाढ़े कलुफ में दो गुना पानी डालकर मध्यम कलफ तैयार किया जाता है। इसे सूती साड़ियाँ, कमीज, फ्रॉक, कुर्ता, स्कर्ट आदि पर लगाते हैं।
पतला कलफ : गाढ़े कलफ में चार गुना पानी डालकर पतला कलफ तैयार किया जाता है। इसे महीन कपड़ों, चादरों आदि पर लगाया जाता है।
(ख) मृदु एवं कठोर जल में क्या अंतर है? कठोर जल को मृदु कैसे बनाया जा सकता है?
उत्तर : मृदु एवं कठोर जल में निम्न अन्तर है
मृदु जल कठोर जल
(i) पीने में स्वाद रहित होता है। (i) पीने में नमकीन, खारा होता है।
(ii) वश्त्रों में साबुन लगाने पर झाग निकलता है (ii) झाग नहीं निकल
(iii) वस्त्र साफ धुलते हैं। (iii) वस्त्रों में हलका पीलापन आ जाता है।
कठोर जन्न की कटोरता को दूर कर उसे मृदु बनाया जा सकता है। कठोरता दूर करने के लिए वस्त्र धोने के पानी में सोडे का घोल मिलाना चाहिए।
प्रोजेक्ट कार्य :
नोट : विद्यार्थी स्वयं करें।
बच्चो हम उम्मीद हमारे इस पेज पर दी गई UP Board Solutions For Class 8 Home Craft Chapter 12 धुलाई कला Solutions आपकी स्टडी में कुछ उपयोगी साबित हुए होंगे। बच्चों अगर आप में से किसी का भी पेज पर दिए गये UP Board Solutions For Class 8 Home Craft Chapter 12 धुलाई कला से रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है।
बच्चे यदि आपको इस UP Board Solutions For Class 8 Home Craft Chapter 12 धुलाई कला Solutions से आपको हेल्प मिली हो तो आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर करिये ताकि आपके दोस्त भी अच्छे से पढ़ पाए।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!!