प्यारे बच्चों आज हम आपको UP Board Solutions For Class 8 Sports and Fitness Chapter 6 प्राणायाम का Solutions देने जा रहे है। बच्चों यह UP Board Class 8 Sports and Fitness Chapter 6 प्राणायाम Solutions आपके बहुत काम आयेगा चाहे आप अपना होमवर्क कर रहे हों या तो आप अपने आने वाले परीक्षा की तयारी कर रहें है।
Dear Students In This Page We Will Share With You UP Board Solutions For Class 8 Sports and Fitness Chapter 6 प्राणायाम Solutions. Students This UP Board Class 8 Sports and Fitness Chapter 6 प्राणायाम Solutions It Will Be Very Useful For You Whether You Are Doing Your Homework Or You Are Preparing For Your Upcoming Exam. UP Board Solutions For English Chapter 6 प्राणायाम PDF Download, UP Board Solutions For Class 8 Sports and Fitness.
बच्चो इस पेज पे आपको UP Board Sports and Fitness Chapter 6 प्राणायाम के सभी प्रश्नों के उत्तर को बहुत ही अच्छे और विस्तार पूर्वक बताया गया है। जिससे आप सभी को स्टूडेंट्स को बहुत ही आसानी से समझ में आ जाये। बच्चों सभी पर्श्नो के उत्तर Latest UP Board Class 8 Sports and Fitness Syllabus के आधार पर बताया गया है। बच्चों यह सोलूशन्स को हिंदी मेडिअम के स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर बनाये गए है |
Class 8 Sports and Fitness
Chapter 6
प्राणायाम
Question 1.
प्राण किसे कहते हैं ?
Solution:
श्वास को जीवन-शक्ति या प्राण कहते हैं।
Question 2.
मनुष्य एक मिनट में कितनी बार श्वास लेता है ?
Solution:
मनुष्य एक मिनट में सोलह से अट्ठारह बार साँस लेता है।
Question 3.
प्राणायाम किसे कहते हैं ? प्राणायाम के पाँच लाभ बताएँ।
Solution:
प्राण-शक्ति या श्वास अन्दर लेने और बाहर छोड़ने की क्रिया पर नियन्त्रण करना ही प्राणायाम कहलाता है। प्राणायाम के पाँच लाभ निम्नलिखित हैं
- प्राणायाम करने से मस्तिष्क का तनाव कम होता है।
- प्राणायाम करने से शरीर नीरोग रहता है।
- नियमित प्राणायाम करने से पाचन शक्ति और स्मरण शक्ति बढ़ती है।
- प्राणायाम से दीर्घ श्वसन का अभ्यास स्वतः होने लगता है। इससे हमारी आयु बढ़ती है।
- प्राणायाम करने से क्रोध, चिन्ता, निराशा और भय जैसे विकार दूर होते हैं।
Question 4.
भस्त्रिका प्राणायाम कैसे किया जाता है, इसके चरण बताएँ।
Solution:
भस्त्रिका प्राणायाम 3 से 5 मिनट तक किया जाता है। इसे करने के लिए सर्वप्रथम वज्रासन में बैठ जाएँ, दोनों नासिकाओं से साँस अन्दर खींचे तथा बिना अन्दर रोके पूरी ताकत से बाहर निकालें। |
Question 5.
प्राणायाम करने के सामान्य नियम क्या हैं? किन्हीं पाँच नियमों को बताएँ।
Solution:
प्राणायाम करने के सामान्य नियम निम्नलिखित हैं
(क) प्राणायाम के लिए सिद्धासन या पद्मासन में बैठना ठीक होता है। यदि इन आसनों में बैठने में कष्ट हो तो सुखासन में बैठ कर प्राणायाम करें।
(ख) बैठने के लिए दरी या कंबल का प्रयोग करें।
(ग) साँस सदैव नासिका से ही लें। मुँह से कदापि साँस न लें।
(घ) भोजन के तुरन्त बाद प्राणायाम कभी भी नहीं करना चाहिए। भोजन के 4-5 घंटे बाद ही प्राणायाम करना ठीक होता है।
(ङ) प्राणायाम स्वच्छ एवं खुली जगह पर करें।
Question 6.
रिक्त स्थान की पूर्ति करो (पूर्ति करके)
(क) नियमित प्राणायाम करने से ___ और ____ बढ़ती है।
(ख) प्राणायाम के द्वारा ___ मजबूत होते हैं और रक्तसंचार तेज हो जाता है।
(ग) प्राणायाम ___ एवं खुली जगह पर करें।
(घ) प्राणायाम के लिए ___ या ____ में बैठना ही ठीक होता है।
Solution:
(क) नियमित प्राणायाम करने से पाचन शक्ति और स्मरण शक्ति बढ़ती है।
(ख) प्राणायाम के द्वारा फेफड़े मजबूत होते हैं और रक्तसंचार तेज हो जाता है।
(ग) प्राणायाम स्वच्छ एवं खुली जगह पर करें।
(घ) प्राणायाम के लिए सिद्धासन या पद्मासन में बैठना ही ठीक होता है।
बच्चो हम उम्मीद हमारे इस पेज पर दी गई UP Board Solutions For Class 8 Sports and Fitness Chapter 6 प्राणायाम Solutions आपकी स्टडी में कुछ उपयोगी साबित हुए होंगे। बच्चों अगर आप में से किसी का भी पेज पर दिए गये UP Board Solutions For Class 8 Sports and Fitness Chapter 6 प्राणायाम से रिलेटेड कोई भी किसी भी प्रकार का डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है।
बच्चे यदि आपको इस UP Board Solutions For Class 8 Sports and Fitness Chapter 6 प्राणायाम Solutions से आपको हेल्प मिली हो तो आप इन्हे अपने Classmates & Friends के साथ शेयर करिये ताकि आपके दोस्त भी अच्छे से पढ़ पाए।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!!